AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 27 जुलाई 2019

मृतक आश्रितों के लंबित प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश

बिजनौर, संजय सक्सेना। जिलाधिकारी ने कार्यालयों में लंबित पड़े मृतक आश्रितों के प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं। 
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में मृतक आश्रित लंबित प्रकरणों के संबंध में बैठक का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालयों में लंबित पड़े मृतक आश्रितों के प्रकरणों को समय से निस्तारित करे। जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों में मृतक आश्रितों के लंबित पड़े प्रकरण हैं, उनका निस्तारण शासनादेश के अनुसार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी  देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकरण को अनवाश्यक रूप से लंबित रखा जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की सेवाकाल में मौत हो गई, उनके परिवार को राहत देने के उद्देश्य से मृतक के एक आश्रित को नौकरी दी जानी है। उन्होंने कहा कि इन आश्रितों के देयक विलंब होने के कारण इनके आश्रितों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए अभियान चलाकर जनपदीय कार्यालयों में मृतक आश्रित सेवायोजन आदि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाए तथा निर्धारित समय के अंदर मृतक आश्रित के आवेदन पत्रों के निस्तारित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी विभागाघ्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों में कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके समस्त अभिलेख समय से पूरे कराये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक आश्रित प्रकरणों के संबंध में यदि कोई कठिनाई हो रही हो तो तत्काल उसकी आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट