AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

सीओ व चेयरमैन ने किया कांवड़ शिविर का उद्घाटन

नजीबाबाद, संजय सक्सेना। पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के पर्यवेक्षण में नगर पंचायत साहनपुर में इण्डेन गैस गोदाम के पास कटहरा जनहित  समिति द्वारा हेल्थ शिविर आयोजन किया गया। उद्घाटन के बाद सीओ महेश कुमार व मेराज़ अहमद चेयरमैन नगर पंचायत साहनपुर ने शिव भक्तों का
स्वागत किया। सीओ महेश कुमार ने कहा कि शिव भक्तों का स्वागत उसी तरह करना चाहिए जिस तरह कि हम अपने घर आ रहे मेहमान का स्वागत करते हैं। उन्होंने कांवडिय़ों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली। हरिद्वार मार्ग से गुजरने वाले तथा मोटा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले कांवडिय़ों की पूर्ण सुरक्षा करने एवं उनके आवागमन के लिए मार्ग सुरक्षित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि कांवडिय़ों को कोई भी असुविधा न हो। इसलिए मोटा महादेव मंदिर परिसर में एक वाटर प्रूफ टेंट लगाने तथा स्थानीय स्तर पर जो भी आवश्यक हो व्यवस्था करने की निर्देश दिए हुए है। स्थानीय नागरिकों से आह्वान किया कि पवित्र सावन मास में हम शिव भक्तों की सेवा कर पुण्य कमा सकते हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, मंत्री महेंद्र कुमार, महबूब मलिक, जगदीश सिंह , राज कुमार, यासीन खा, शहज़ाद अहमद, लतीफ अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट