बिजनौर, संजय सक्सेना । किरण उत्सव मंडप के हॉल में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड डेयरी उद्यमिता विकास योजना डीआईडीएस जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय को जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अजय कुमार द्वारा बुके देकर स्वागत किया। उसके उपरांत डेयरी उद्यमिता विकास योजना डीईडीएस की जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त बैंकर्स तथा कार्यशाला में प्रतिभाग करने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि जो डेयरी लोन, भैंस पालन लोन, पोल्ट्री लोन, मशीनों पर लोन आदि लेना तथा व्यवसाय करना चाहता है उनको गुणवत्ता के अनुसार भारत सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा पात्र व्यक्ति होने पर अनुदान दिया जाता है। यह लाभ लाभार्थियों को मिलना चाहिए। उन्होंने समस्त बैंकर्स से कहा कि अपडेट रहिए और जो प्रपोजल उच्च स्तर से प्राप्त होते हैं,उन पर विशेष ध्यान दीजिए, यदि इस पर कोई भी दिक्कत आती है तो लीड बैंक अधिकारी से सहायता लीजिए। लीड बैंक अधिकारी व संबंधित अधिकारी से कहा कि यहअनुदान मिलना सुनिश्चित किया जाए। जिन लोगों को कार्य करने में उत्साह है डेयरी का व्यवसाय करना चाहते हैं, उनको शासन व प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। प्रदेश तथा भारत सरकार की योजनाएं हैं वह किसानों को मिलना सुनिश्चित की जाएं। किसान को अनुदान का लाभ भी मिले। इसको बड़ी गंभीरता से देखने की आवश्यकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें