AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

वादा निभाओं आम सभा का आयोजन

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसो0 द्वारा 9 अगस्त क्रान्तिदिवस के अवसर पर कानपुर के सभी राजकीय कार्यालयों, विभागों, चिकित्सालयेां एवं ईए0आई0 आदि के सना निवृत्त कर्मचारियों के वादा निभाओं का सभा का आयोजन कोषागार के सभागार में हुआ जिसकी अध्यक्षता सुरेश शुक्ला ने की।
           ठस अवसर पर मंत्री बीएल गुलाबिया ने बताया िक सेवा निवृत्त कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगो पर सरकार ने पेंश्ज्ञन सलाहकार समिति की इैठक जेा निर्णय लिया था उसका भी शासनादेश अभी तक जारी नही कर पेंश्ज्ञनरेां को पेरशान किया जा रहा है। कर्मचारियों को भुगतान कर कर वर्षो तक कार्यालयों में दौडाया जा जहा है जिसके कारण भ्रष्टाचार पनप रहा है। कहा कार्यालयों के अधिकारियों की निष्क्रीयता के कारण इसके जिम्मेदार लेागों पर कार्यवाही न करके मुख्यमंत्री के उन सपने को शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश के भष्ट्राचार मुक्त बनाने की धोषणा घ्वस्त हो रही है। महिलना कर्मी नेता स्नेहलता लाल ने कहा सेवा निवृत्त में विशेष कर महिला कर्मी जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है उनको इसका शिकार होना पड रहा है। महिलाओं को दौडाया जा रहा है। मजबूर होकर महिला कर्मियों को कार्यालय के भ्रष्टाचार का शिकार होना पडता है। वादा निभाओं सभा में 22 सूत्रीय मांगों पर चर्चा के बाद उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कानपुर के सिटी मजिस्ट्रेट को दते हुए मांग की गयी कि शीघ्र ही सेवा निवृत्त कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार किया जाय अन्यथा कर्मचारी रात दिन लगकर प्रानतीय आवासन पर होने वाले आन्दोलन को सफल बनाकर सरकार को उखाड फेंकने क कार्य करेंगे। सभा में सुरेश शुक्ला, उमेश सिंह, बीएल गुलाबिया, वीके त्रिवेदी, प्रेम नारायण, उमाशंकर कटियार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट