AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

जीएसटी कानून सही है लेकिन पीएम को करना होगा कुछ सुधार- डाॅ0 सुमन्त

फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 सुमन्त गुप्त ने कहा कि जीएसटी कानून सही है लेकिन उसमे कुछ खामियां है जिसमे सरकार को संशोधन करने की आवश्यकता है इसके लिए परिषद प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग करेगा।
शुक्रवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 सुमन्त गुप्त महिला इकाई की राष्ट्रीय महासचिव कविता रस्तोगी के आवास मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जीएसटी कानून सही है लेकिन उसमे कुछ खामियां हैं जिसको सरकार को संशोधन करने की आवश्यकता है। व्यापारियों के हित पर इटावा मे 23 जुलाई को रजत जयंती पर आयोजित प्रांन्तीय सम्मेलन कार्यकर्ता सम्मान समारोह मे आधा दर्जन मांगों को शामिल होने वाले केन्द्रीय मंत्रियों के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से जीएसटी की अनियमितताओं पर संशोधन, व्यापारी सुरक्षा सेल का गठन, व्यापारियों की सुरक्षा आयोग का गठन, उद्योग व्यापार जगत से 36 सरकारी विभागों को आयोग से सम्बद्ध करने, व्यापारी वृद्धा पेंशन सहित सभी मांगों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाये। श्री गुप्त ने कहा कि संगठन की रजत जयंती का उद्घाटन सांसद व दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग रमाशंकर कठोरिया करेगंे। सम्मेलन की मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति विशिष्ट अतिथियों मे प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल सहित प्रदेश व केन्द्र के कद्दावर नेता शामिल होगें। उन्होनें कहा कि सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या पहंुचाने के लिए बैठक के माध्यम से रणनीत तैयार कर जिम्मेदारियां बांटी गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबू रामस्वरूप गुप्त, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त, कविता रस्तोगी, अरूण जायसवाल, संतोष गुप्त, राधेश्याम हरायण, अमित शरण बाबी, ऊमा जी आदि रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट