फतेहपुर, शमशाद खान । ब्राम्हण विचार मंच के बैनर तले पदाधिकारियों ने रायबरेली जनपद मे विगत दिनों हुये ब्राम्हण समाज के 5 लोगों की हत्या के विरोध मे 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा।
शुक्रवार को ब्राम्हण विचार मंच के जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व मे मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जिसमे मंच के पदाधिकारियों ने मांग किया कि जनपद रायबरेली के ऊंचाहार मे एक साथ ब्राम्हण समाज के 5 लोगों की हत्या करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लेल भेजे जाने, मृतक परिवार को 20 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिये जाने परिजनों को तत्काल असलहा व सुरक्षा दिये जाये, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाये जाने के साथ ब्राम्हण समाज की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने की मांग किया। इस मौके पर देवानन्द द्विवेदी, रज्जन, कैलाश द्विवेदी, सुशील मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, महेश द्विवेदी, आलोक कुमार द्विवेदी, लक्ष्मीकांत अवस्थी, दीपचन्द्र त्रिपाठी आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें