फतेहपुर, शमशाद खान । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के अपराधियों, गुण्डा व माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के फरमान पर पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद की पुलिस अपराधियों, माफियाओं व अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है जिसके क्रम मे बीते कई महीनों से शहर क्षेत्र मे सट्टा कारोबार का संचालन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए संचालक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध कारोबार करने वालों मे हडकंप मच गया।
शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन टोला मोहल्ले मे कई माह से संचालित हो रहे सट्टा के कारोबार का खुलाशा करते हुए पुलिस ने संचालक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 7500 रूपये, 6 मोबाइल, डायरी, सट्टे मे प्रयुक्त होने वाली रसीदें आदि बरामद की है। शहर कोतवाल सचिदानन्द त्रिपाठी ने बताया कि सट्टा संचालन कारोबार की सूचना कई बार मिली जिस पर मुखबिर की सूचना पर बीती रात भारी पुलिस बल के साथ शहर के मुराइन टोला मोहल्ले के एक मकान मे चल रहे सट्टा कारोबार का भण्डाफोड़ करते हुए संचालक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें नवल किशोर पुत्र रामआसरे, सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश, दिलीप कुमार पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद, समीम पुत्र मिद्दू, रत्नेश पुत्र जगतपाल, श्रवण कुमार पुत्र छेद्दू, चाॅद बाबू पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मुराइन टोला, मुन्ना पुत्र रफीक निवासी पनी, सफीक पुत्र वहीद निवासी महाजरी मोहल्ला को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध कारोबार करने वालों मे हडकंप मचा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें