AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 6 जुलाई 2017

शिक्षक हत्याकाण्ड का खुलासा एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

फतेहपुर, शमशाद खान । खागा कोतवाली क्षेत्र के रामी भरखना मे तीन दिन पूर्व हुयी शिक्षक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी पुलिस की पकड़ से दूर है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व रामी भरखना गांव निवासी शिक्षक बालकृष्ण गोविन्द की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उधर पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए अपनी मुखबिरों का जाल बिछा दिया था आज सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर खागा कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश राय, एसआई सुभाष सिंह, उपनिरीक्षक कृपा शंकर व हमराही सिपाही सतेन्द्र मिश्रा व कांस्टेबल सुनील ने सतनरैनी जीटीरोड़ से उस वक्त हत्यारे को धर दबोचा जब वह कहीं जाने की फिराक मे था पकड़े गये युवक ने अपना नाम रजोले उर्फ राजकुमार पुत्र भिखारी निवासी भरखना व उसका साथी बछराज तिवारी अभी भी फरार हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया रजोली उर्फ राजकुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसके पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फरार बछराज तिवारी जो सातिर अपराधी है जिसका जनपद मे 22 मुकदमे दर्ज हैं हत्या के पीछे उन्होने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है। उन्होने बताया कि मृतक शिक्षक का गांव की ही एक महिला से 20 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था वहीं पिछले 10 सालों से रजोल उर्फ राजकुमार एवं बछराज से उसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होने बताया कि पकड़े गये रजोल ने घटना वाले दिन फोन करके शिक्षक को बुलाया था और उसकी गोली मारकर हत्या दी। हत्या मे प्रयुक्त तमंचा अभी भी फरार बछराज के पास है जिसकी तलाश मे पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापे मार रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट