फतेहपुर, शमशाद खान । बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले 7 भक्तों को मारे जाने के विरोध मे विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तानी विरोधी नारेबाजी करते हुए आतंकी हमले को केन्द्र सरकार जिम्मेदार बताते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने के साथ कश्मीर को सेना के हवाले कर देने की मांग किया।
मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर मे अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले मे मारे गये 7 भक्तों के विरोध मे चैक चैराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंककर पाकिस्तानी विरोधी नारेबाजी कर घटना की निन्दा की। इस दौरान प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बस मे 52 लोग यात्रा कर रहे थे जिसमे 36 शिवभक्त घायल हुए और 7 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के लिए केन्द्र सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। जम्मू कश्मीर मे सत्ता का लालच त्यागकर सरकार तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाये और कश्मीर को पूर्णरूप से सेना के हवाले कर दे क्योंकि अब वक्त आ गया है पत्थर का जवाब गोली से देना ही होगा जिससे आतंकवाद पूरी तरह से शान्त किया जा सकता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि हमले की निंदा नहीं अब सरकार जिम्मेदारी ले। पुतला दहन के पश्चात चैक हनुमान मंदिर मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए भक्तों को भावभीन श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पंकज कसेरा, जीतू हरायण, हिमांशू दीक्षित, आनंद तिवारी, सोनू सिंह, साकेत मोदनवाल, प्रशांत पुरवार, पिंटू सोनी, अमन साहू, मनीष गुप्ता, रूद्र कश्यप, हिमांशू, धर्मेन्द्र जोशी, पंकज पंण्डित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें