AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

मदरसा स्थापना का मकसद गरीब बच्चों को दीनी तालीम देना- उसमान

फतेहपुर, शमशाद खान । मुस्लिम गरीब बच्चों को निःशुल्क दीनी तालीम देने के उद्देश्य को लेकर मदरसा की स्थापना की जा रही है जिसमे हर तरह की सुविधा तालीम हासिल करने वाले बच्चों को दी जायेगी जिससे समाज का नाम रोशन कर सके। 
मंगलवार को मुराइन मोहल्ला स्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना मो0 उसमान राईन ने बताया कि गरीब, यतीम, बेसहारा बच्चों व बच्चियों को दीन व दुनियावी तालीम देने के उद्देश्य से उत्तरी मुराइन टोले मे मदरसा जामिया अबु हुरैहरा की स्थापना 13 जुलाई को की जायेगी। उन्होंने बताया कि सूफी मोहम्मद यासीन उर्फ मुन्ने मियां व उनके द्वारा मदरसे की पूरी देखभाल की जायेगी। उन्होनंे कहा कि तालीम के साथ बच्चों को मदरसे की तरफ से ड्रेस भी उपलब्ध कराये जायेगे साथ ही तालीम हासिल करने वाली मुस्लिम महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था मदरसे मे की जायेगी। मौलाना मो0 उसमान ने बताया कि विशेष तौर पर उन गरीब बच्चों को तालीम दी जायेगी जो यतीम, बेसहारा व राईन बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे तालीम हासिल करके अपना व बिरादरी का नाम रोशन करें यही उनका उद्देश्य है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट