AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण का हुआ समापन

फतेहपुर, शमशाद खान । शहर क्षेत्र रघुवंश पुरम् स्थित सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज के प्रांगण में चल रहा तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर को सम्पत्र हो गया। समापन अवसर पर सरस्वती बाल मंदिर शिक्षा समिति की सभी शाखाओं के आचार्यो को सम्बोधित करते हुये प्रबन्धक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि गुरू ब्रम्हा विष्णु महेश के समतुल्य है। इसलिए गुरूओं का दायित्व है कि वे अच्छा आचरण कर समस्त छात्र छात्राओं से समान व्यवहार करें। उन्होने कहा कि आचार्यो को क्षमतावान ममतावान समतावान होना चाहिए। शिविर में प्रमुख रूप से शैक्षिणस्तर में कमजोर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर सब के समान लाने पर चर्चा की। सतीश, विनीत शिवबाबू, मनीष, आनन्द ने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि यदि हर विषय को मानव जीवन से जोड़कर छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाये तो वह स्वयं पढ़ाई से रूचि लेने लगेगा। शिविर का समापन वन्दे मातरम् गीत के साथ किया गया। इस मौके पर राजकपूर, विनोद तिवारी, श्रवण, त्रिभुवन आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट