AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

हज यात्रियों का नुरूलहुदा स्कूल में किया गया स्वास्थ्य प्ररीक्षण

फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के लखनऊ बाईपास स्थित नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल में हज यात्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर लगा। शिविर में अरकान ए हज पर प्रकाश डाला गया। मक्का मदीना व मिना का सजीव प्रसारण किया गया। हज के दौरान यात्री वहां जाकर क्या करें और क्या न करें इसकी भी जानकारी दी गयी। संयोजक अबूबक्र अनीस ने कहा कि उसकी मंजिल आसान होती है। जिन्हे पहले से मंजिल के रास्तों का पता होता है। प्रशिक्षण शिविर में श्री अनीस ने कहा कि शासन पूरी सजकता के साथ सभी को स्वस्थ रखने के उददेश्य से उनका स्वास्थ्य परीक्षण पहले से करा लेता है। मौलाना उमर शरीफ मजाहिरी अलहज इलियास अहमद ने हज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस वर्ष 267 यात्री यात्रा के लिये रवाना होंगे। यूनीसेफ की ओर से बीयूसी श्रीमती सलमा आगा तथा पीएमसी मो, मुन्दक्खिब खान ने टीकाकरण के लिये जागरूकता पर जोर डाला। इस मौके पर मो, उमैर मो, जुबैर मो, यासिर, धनश्याम साहू, सईद अहमद, श्रीमती अफशां कमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट