AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 7 अप्रैल 2019

निर्माणाधीन मकान में मिले शव से मचा हडकंप

फतेहपुर, शमशाद खान । जनपद में लाश मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। हाल ही में शांतीनगर स्थित एक नाले में अज्ञात शव मिला था। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के निकट तारकोल के ड्रम में एक लाश मिल चुकी है। जिसका पुलिस द्वारा कई दिनों बाद पहचान कर खुलासा किया गया था। वहीं रविवार को शहर के मसवानी मुहल्ला स्थित अयोध्या कुटी के निकट एक दो मंजिला निर्माणाधीन मकान के भीतर लाश मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया। मकान मालिक द्वारा आनन-फानन पुलिस को घटना की सूचना दी। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान मसवानी मोहल्ला निवासी विजय प्रकाश उर्फ उस बचोले पुत्र स्व हरिश्चंद्र 30 वर्ष के रूप में की। निर्माणाधीन मकान पत्थरकटा चैराहा के निकट रहने वाले ज्ञान सिंह राम पुत्र रामस्वरूप सिंह का बताया जा रहा है। मकान मालिक की मानें तो उनके निर्माणाधीन मकान में बीते माह 18 मार्च से निर्माण का काम बंद किया गया था। तब से मकान भी बंद था। मकान के काम के लिए रविवार को जब ताला खोला गया तो आंगन में मकान की बीम के नीचे से लाश दिखाई दी। वहीं पुलिस की मानें तो युवक स्मैक का लती माना जा रहा है। जो मकान में किसी तरह छत के रास्ते होकर घर के भीतर चोरी के इरादे से घुसा था और निर्माणाधीन मकान में बीम के नीचे से होकर कमरों के भीतर चोरी करने की नियत से जाना चाह रहा होगा। संकरी जगह होने के कारण बीम के नीचे फस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतक विजय प्रकाश उर्फ भोले की पहचान उसकी पत्नी रिचा पाल व भाई सत्य प्रकाश ने करते हुए बताया कि मृतक बीते 9 दिनों से घर से गायब था। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिला। तब परिवार वालों ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी। पुलिस गुमशुदा को तलाश कर पाती उससे पहले ही युवक की लाश मिल गयी। मृतक विजयपाल के दो मासूम बच्चे ऋषभ 4 वर्ष व अनुज 1 वर्षीय बेटा है। विजय प्रकाश की मौत की खबर सुनते ही पत्नी रीता देवी पाल का रो रो कर बुरा हाल है। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट