AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

कानपुर सेंट्रल से चली समर स्पेशल ट्रेन

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अच्दी सुविधा प्रदान करने के लिए आज से एक साप्ताहिक समर सपेशल ट्रेन चलाया है जो लखनऊ से चलकर मुंबई पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी। ट्रेनो में गर्मी की छुटिटयों के कारण बढनेवाली भीड को देखते हुए इस ट्रेन को चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
      इससम्बन्धमें उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओं ने बताया कि ट्रेन संख्या ने बताया कि ट्रेनसंख्या 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से 4 जुलाई तकहर गुरूवार मुंबई स्टेश्ज्ञन से सुबह 11.05 बजे रवाना होगी जेा कि दादर, कल्याण, ईगलपुरी, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, बीना, उरई होते हुदसरे दूसरे रोज 11.30 पर कानपुर स्टेशन पहुंचेगी और यहां दस मिनट रूकने के बाद उसी दिन ट्रेन पैने देा बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02108 लखनऊ- स्टेश्ज्ञन से दोपहर 3.10 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 4.55 को कानपुर पहुंचेगी और यहां दस मिनट रूकने के बाद ट्रेन तय मार्गो से होती हुई दूसरे दिन शाम पौने पांच बजे मुंबई पहुंचेगी। इस ट्रेन में 12 स्लीपर, तीन जनरल सहित 15 कोच है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट