पांण्डेपुर वाराणसी, विक्की मध्यानी । छोटा लालपुर स्थित बाबा दैत्रा बीर का भव्य श्रृंगार वैदिक मंत्रोचारण के बीच हुआ। यहां महीनों पूर्व स्थानीय नागरिकों द्वारा तैयारी शुरू हो जाती है। चैत्र नवरात्र के पंचमी से छष्टमी तक चलने वाले इस महोत्सव में बाबा दैत्रा बीर का विविध रूप से सिंगार किया जाता है।यह परंम्परा वर्षों से चली आ रही है। और बालाएं नृत्य प्रस्तुत कर हाजिरी लगाती हैं और हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन कर भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। लोगों का मानना है कि नवरात्र के समय बाबा का दर्शन कर जो भी मुराद व आश रखी जाए वह जरूर पूरी होती है।
श्रृंगार व भंडारे में मुख्य रूप से सहयोगी मिशन समाज सेवा के सभी पदाधिकारी रहे जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डंम्पी तिवारी राष्ट्रीय संरक्षक विनोद सिंह,अरविंन्द सिंह (रिंन्कू),श्री प्रकाश सिंह,पवन पांण्डे,रणजीत सिंह,ज्योति प्रकाश,ज्ञान यदुवंशी,प्रदीप सिंह,मनीष चौबे, महेश्वरी प्रसाद,बालदेव सोनकर, संतोष सोनकर, विक्की मध्यानी,बंन्टी लालवानी,अर्पित,टार्जन इत्यादि विशिष्ट गण थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें