फतेहपुर, शमशाद खान । हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हज के दौरान अता किये जाने अरकानो को बताया गया। साथ ही हज में आने वाली समस्याओ के बाबत जानकारी दी गयी।
सोमवार को शहर के आबू नगर मोहल्ला स्थित एक मैरिज हाल में हज कमेटी लाला बाजार के तत्वाधान ने हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मरकजी हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर शाकिर अल्वी द्वारा हज यात्रा में आने वाली समस्याओ की बाबत जानकारी देने के साथ ही हज के दौरान अता किये जाने वाले धार्मिक क्रियाकलापो की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी। साथ ही हज के दौरान के वीडियो भी दिखाए गए। शिविर का उदघाटन मौलाना इब्राहीम द्वारा कुरआन ए पाक की तिलावत का नजराना पेश कर किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर शारिक अल्वी ने कहा कि इस्लाम मजहब में हज करने को आवश्यक बताया गया है। हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन हज कमेटी ऑफ इण्डिया व राज्य कमेटियों के माध्यम से हज यात्रा पर जा सकते साथ ही प्राइवेट टूर आपरेटर भी हज यात्रा की व्यवस्था करते है। उन्होंने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को हज के दौरान अता किये जाने अरकान, फर्ज व सुन्नतों की जानकारी करने के साथ ही नफिल नमाजों की जानकारी अच्छे से करनी चाहिये। उन्होंने हजरे अस्वत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जन्नती पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि हज के जरिये हाजी अपने रब की बारगाह में अपने किये गए जाने व अनजाने गुनाहों की माफी मांग कर पूरी तरह से गुनाहों से पाकीजा हो जाता है। ट्रेनिग कैम्प के अंत में हाजियों के लिए अल्लाह से दुआएं की गयी। जिसमे हज यात्रा में आने वाली मुश्किलों को आसान बनाने, साथ खैरियत के सभी यात्रियों के हज मुकम्मल होने, सभी मुस्लिमो को हज की जियारत नसीब होने, मस्जिदे नबवी का दीदार कराने, सब्जे गुम्बद का दीदार करने और हजरे अस्वत को बोसा देने, मुल्क की बेहतरी तरक्की समेत अमन बनाए रखने की दुआएं की गयी। कैम्प का आयोजन हज कमेटी फतेहपुर के सचिव हाजी शब्बीर द्वारा आयोजित किया गया। संचालन अच्छे भाई ने किया। इस मौके पर हाजी अंसार, जकी अली, हाजी रफीक, हाजी सगीर जाफरी, गाजी अब्दुल रहमान, हाजी इलियास समेत मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में महिलाये व पुरुष मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें