AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 28 जुलाई 2019

जर्नलस्ट क्लब द्वारा जर्नलिस्ट के हमलावरों को गिरफ्तार करने की एसएसपी से मांग

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  शुक्रवार देर रात बेकनगंज थाना क्षेत्र के तलाक महल इलाके में केबिल बाॅक्स में करंट उतरने से पूर्व सविंदा गंैगमैन मुन्ने खां की मौत हो गयी थी और वहां गुस्साये लोगों ने मौके पर पहुंच केस्कों टीम को पीटा तथा हंगामा किया। इस दौरान बवाले की सूचना पर कवरेज करने हिंदुस्तान अखबार के
वरिष्ठ छायाकार रोहित त्रिेवदी को मौजूद बवालियों ने घेर लिया और उनका कैमरा तथा पैसा लूटकर जान से मारने की नियत से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया, जिससे रोहित गंभीर रूप से घायल हो गये। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होते ही पत्रकारो में भारी आक्रोश फैल गया। सकडो पत्रकारो द्वारा बवालियों पर तत्क्ला मुकदमा व अविलंब गिरफतारी के सथ लूटा गया कैमरा बरामद करने की मांग को लेकर एसएसपी आनन्त देव से मिले तथा उन्हे ज्ञापन सौंपा। एसएसपी द्वारा जर्नलिस्ट क्लब कीक सभी मांगो को मानते हुए तत्काल बेकनगंज थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर बवालियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के निदेश दिए साथ ही अवगत कराया कि इस घटना को लेकर रविवार को पुलिस प्रशासन, केस्को और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी जिसमें विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा छायाकार रोहित के लूटे गए कैमरे की चर्चा की थी। तय यह हुआ कि केस्को द्वारा छायाकार को कैमरा दिया जायेगा। उन्होने बवालियो को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जर्नलिस्ट क्लब द्वारा कहया गया कि यदि जल्द दोषियों की गिरफ्तारी नही होती है तो पत्रकार सडकों पर उतरकर चरण बद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान चैयरमैन सुरेश त्रिवेदी, महामंत्री अभय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, मंत्री दिलीप ंिसह, तरूण अग्निहोत्री, हरी ओम गुप्ता, नीरज तिवारी, पुष्कर बाजपेयी, विनोद पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव, संजय लोच पांडे, अजय पत्रकार, शादि पठान, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, डिम्पल श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, मार्शल, विपिन गुप्ता, सुबोध शर्मा, नवनीत जायसवाल आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट