कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - शनिवार की देर रात डीएवी काॅलेज के महिला छात्रावास में रहने वाली एक युवती ने पहले तो किसी को मोबाइल किया फिर उस पर बात करते करते वह अचानक बाथरूम में चली गयी। जब युवती काफी समय तक बाथरूम से नही निकली तो उसके कमरे में ही साथ रहने वाली बहन बाथरूम पहुंची। वहां पहुंच कर उसके जो दृश्य देखा तो उसकी चीख निकल गयी। युवती बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटक रही थी। वहीं सूचना पाकर मोैके पर पहुंची पुलिस ने छान-बीन शुरू की और यह पता लगाने का प्रयास शुरू किया कि मृतका किस से बात कर रही थी और वह कौन था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय दीक्षा जो डीएवी काॅलेज से बीकाॅम की पढाई कर रही थी तथा यहीं पर महिला छात्रावास के कमरे में रहती थी। बताया जाता है कि दीक्षा आगरा जिले के बाह की निवासी थी तथा छात्रावास में वह अपनी छोटी बहन आकृति के साथ रह रही थी। आकृति ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग ढाई बजे दीक्षा को किसी का काॅल मोबाइल पर आया और वह बात करने लगी। बात करते करते दीक्षा बाथरूम में चली गयी। जब काफी देर तक दीक्षा बाथरूम से बाहर नही आई तो आकृति उसे देखने बाथरूम पहुंची, जहां दरवाजा खोलते ही उसकी चीख निकल गयी। सामने बहन आकृति का शव फंदे से झूल रहा था। आकृति की चीख सुनकर छात्रावास के दूसरे कमरो में रहने वाली छात्राये भी आ गयी और हाॅस्टल प्रबन्धन को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और आकृति से पूंछताछ कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने अन्य छात्राओं से भी पूंछतांछ की। कोतवाली प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि छात्रा के मोबाइ फोन को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। आगरा में परिजनों को सूचना दी जा चुकी है और उनके आने के बाद ही तहरीर के आधार पर कोई कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें