पौधों का पालन बच्चों की तरह करें - सीओ
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । शहरीकरण की आंधी ने करोड़ों वृक्षों को निगल लिया। किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन वन विभाग द्वारा पौधरोपण की पहल करने के बाद अब लोगों में जागरुकता आई है। पर्यावरण को बचाने को लोग पौधरोपण के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में आज रविवार को प्रेस क्लब शिकोहाबाद द्वारा आवगंगा श्मशान घाट में पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि सीओ अजय कुमार चौहान, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन पति अब्दुल वाहिद व थाना प्रभारी अजय किशोर रहे । कार्यक्रम में पत्रकारों ने अधिकारियों के साथ मिलकर 111 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए । इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने कहा कि पौधों की हमें अपने बच्चों की तरह सेवा कर बढ़ने में मदद करने की जरूरत है । वृक्षों से हमें जीवन मिलता है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है ।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी अनिल किशोर ने लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। चेयरमैन पति अब्दुल वाहिद ने कविता के माध्यम से कहा कि वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं । उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का यह कार्य सराहनीय है । साथ ही वहां मौजूद बच्चों से भी पौधों की देखभाल करने की बात कही । इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशांक मिश्रा, दिनेश वशिष्ठ , उपाध्यक्ष विकास पालीवाल, उमेश नारायण शर्मा, मोहम्मद आरिफ खान, अतुल कुमार यादव, राकेश द्विवेदी ( वन विभाग), मुकेश गुप्ता, बनवारीलाल कुशवाहा, सचिव रामप्रकाश गुप्ता, गगन बिहारी, जुनैद खान, हरचरन सिंह चन्नी, अनिल कुमार चड्डा, संजीव अग्रवाल लाला, अब्दुल सत्तार, विवेक चड्डा, बिलाल, अच्छे भाई , समाजसेवी डॉ. पीएस राना आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय - प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधा लगाते अतिथि । 1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें