फतेहपुर, शमशाद खान । मौसम में बदलाव आते ही जिले में संक्रामक रोगों ने पैर पसार लिये हैं। वायरल फीवर सहित नाना प्रकार के रोगों से घर-घर लोग बीमारी से ग्रसित हैं। जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में
सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज। |
लोग इलाज करा रहे हैं। जिला चिकित्सालय के सभी वार्ड वायरल बुखार के पीड़ितों से हाउसफुल हो चुके हैं। रविवार को भी इमरजेन्सी में मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहा।
बताते चलें कि जिले में मौसम बदलने के साथ ही तरह-तरह के संक्रामक रोगों ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। बूढ़े, बच्चे, जवान व महिलाएं वायरल फीवर से प्रभावित हैं। यह बुखार लोगों के शरीर में दर्द पैदा कर रहा है। बुखार के साथ-साथ खासी व जुकाम इस बीमारी के लक्षण बताये गये हैं। एक पखवारे से वायरल फीवर की चपेट में आये लोग जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। गम्भीर रोगियांे को चिकित्सकों की सलाह पर वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों के बेड मरीजों से भर गये हैं। मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों की भी उपस्थिति से वार्डों में मजमा लगा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें