एसपी ने जहानाबाद थाने का किया निरीक्षण
फतेहपुर, शमशाद खान । पुलिस अधीक्षक रमेश अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद लगातार थानों व चैकियों का निरीक्षण करके पुलिसिंग को सक्रिय बनाने के साथ ही आने-जाने वालों के प्रति मधुर व्यवहार की हिदायत पुलिस कर्मियों को देने में जुटे हैं। शनिवार को एसपी ने जहानाबाद थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
जहानाबाद थाने में दस्तावेज देखते एसपी रमेश। |
आरक्षियों की बैरिक भवन जर्जर देखकर एसपी ने इन बैरिकों में न रहने की सख्त हिदायत दी है।
पुलिस अधीक्षक रमेश ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रागार, बंदी गृह व थाना परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने आरक्षियों की बैरिक को भी देखा। बैरिकों का भवन जर्जर हालत में मिला। इस पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों से जर्जर भवन में न रहने की हिदायत दी है। उन्होने प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह को निर्देशित किया कि वह भवन निर्माण का स्टीमेट तैयार कराकर कार्यालय में भेजें। जिसे संस्तुति के लिए उच्चाधिकारियों को भेजकर धन आवंटित कराया जा सके। एसपी ने अधीनस्थों को जनता से मधुर व्यवहार करने के साथ ही लम्बित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने हिदायत दी कि इलाके में मादक पदार्थों व गोवध के मामले नहीं आने चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें