AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 27 जुलाई 2019

कारगिल व अन्य युद्ध के शहीदों की वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

डीएम ने विधवाओं को चेक व शाल की भेंट 
तीन कारगिल योद्धाओं को भी मिला सम्मान

फतेहपुर, शमशाद खान । कारगिल विजय दिवस के दो दशक पूरा होने पर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश भर में वीर नारी सम्मान समारोह आयोजित कराये गये। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय में शनिवार को बड़े पैमाने पर समारोह आयोजित करके कारगिल, प्रथम व द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों की 25 वीरांगनाओं को दो हजार रूपये की चेक व शाल भेंटकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि देश के प्रति शहीद होने वाले जवानों की कुर्बानी कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। उन्होने शहीदों की वीरांगनाओं को जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद दिये जाने का भरोसा दिया। 
वीरांगना को चेक देकर सम्मानित करते डीएम संजीव सिंह।  
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय में नारी सम्मान समारोह जिलाधिकारी संजीव सिंह के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल आरपी यादव ने भी शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता आईईएसएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह ने की। समारोह में शिरकत करने आने वाले ब्रिगेडियर करतार सिंह, विंग कमाण्डर एके सिन्हा, जिला पुनर्वास अधिकारी सलिल टण्डन, मेजर योगेन्द्र कटियार शामिल रहे। इससे पूर्व भूतपूर्व सैनिक लोक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी, महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने जिले की सीमा छिवली नदी पर अतिथि सैनिक अधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रथम व द्वितीय विश्वयुद्ध के साथ-साथ कारगिल युद्ध पर विस्तार से रोशनी डाली। वक्ताओं ने कहा कि इन लड़ाईयों में देश के वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश की रक्षा की है। ऐसे सैनिकों की कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। समारोह से पूर्व जिलाधिकारी संजीव सिंह ने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में कारगिल, प्रथम व द्वितीय विश्वयुद्ध की 25 वीरांगनाओं को दो-दो हजार रूपये की चेक व शाल भेंटकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। इसके अलावा कारगिल योद्धा सूबेदार भोला सिंह, सूबेदार तारा सिंह, सूबेदार विद्या भूषण तिवारी को भी सम्मानित किया गया। समारोह में सैनिक परिवार व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली जागृति तिवारी को भी मोमेन्टों देकर उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी ने मेजर करतार सिंह व कारतार सिंह ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सलिल टण्डन ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों व आये हुए सैनिकों के साथ ही वीरांगनाओं का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर जय शंकर तिवारी, राकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, भूरा, उत्तम कुमार आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट