कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - समय के साथ धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढता जा रहा है। बीते दिनो पारा चढने के कारण राहगीर और शहरवासी परेशान हो उठे लेकिन दो दिन पहले हुई हल्की बारिश से रविवार औ सोमवार को दिन का तापमान जहां गिरा वहीं रात में ठण्डी चलने वाली हवा ने लोगों को राहत पहुंचायी। मौसम विभाग द्वारा 11 अप्रैल तक मौसम में बदलाव के संकेत दिए है।
बीते दिनो बढती गर्मी के बाद स्थानीय दाब बनने के कारण बीती शरिवार देर रात मौसम बदला और हल्की बारिश के साथ ठण्डी हवायें चली जिससे दो दिनो में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि 11 अप्रैल तक मौसम में परिवर्तन आ सकता है। देर से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के कई शहरों पर पडेगा, जिसमें कानपुर भी शामिल है। मौसम विभाग ने पूर्वनुमान जारी किया, कानपुर में भी आंधी-पानी का एलर्ट जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें